छत्तीसगढ़ - नामांकन फार्म में प्रत्यासी ने ऐसे लिखा अपना नाम जिसे पढ़ कर चकरा गया सबका माथा

बिलासपुर 05 फरवरी 2025 - पंचायत चुनाव में अजब-गजब मामले सामने आ रहे है। ताजा मामला बिलासपुर जिला के तखतपुर क्षेत्र से सामने आया है। यहां जिला पंचायत सदस्य के लिए प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया था। पेशे से वकील इस प्रत्याशी का नामांकन फार्म देखकर अधिकारियों का सर उस वक्त चकरा गया, जब फार्म में अभ्यर्थी द्वारा अपने नाम…“अअअअअ” लिख दिया गया था।
पहले तो अधिकारियों को लगा कि ये गलती से हो गया होगा, लेकिन जब बाद में उन्होने इसकी जांच की तो वे भी अपना माथा पकड़ कर बैठ गये। बताया जा रहा है कि तखतपुर क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी के लिए गिरीश मयाराम कश्यप पिता लेखराम कश्यप निवासी ग्राम खम्हरिया सिलतरा तखतपुर ने नामांकन भरा हैं। गिरीश मायाराम पेशे से अधिवक्ता हैं। जिन्होने नामांकन फार्म में अपना नाम “अअअअअ” लिखकर सभी को चैका दिया।
जब आवेदनकर्ता से इस नाम के संबंध में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि उनके परिचय पत्र में यही नाम अंकित है। इसलिए जैसे का तैसा लिखा ताकि नामांकन रद्द न हो। त्रुटी सुधार के लिए जाएंगे तो समय लगेगा। इसलिए उन्होने नामांकन फार्म में अपना सही नाम लिखने के बजाये परिचय पत्र में दर्ज “अअअअअ” को ही नाम की जगह दर्ज कर दिया।
बहरहाल पंचायत चुनाव में प्रत्याशी के इस नाम ने ना केवल अधिकारियों को हैरान कर दिया। बल्कि प्रत्याशी की तर्क पर अफसर सोचने पर भी मजबूर हो गये। लिहाजा “अअअअअ” नाम वाले प्रत्याशी ने दिनभर चुनावी माहौल के बीच सभी को मुस्कुराने का मौका दिया। साथ में सिस्टम की कार्यशैली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़ा कर दिया है।