छत्तीसगढ़ - नामांकन जमा करने आये अभ्यर्थियों के साथ दफ्तर में शराब पीते बाबू का VIDEO वायरल
सरगुजा , 01/02/2025 1:25:22 AM

अंबिकापुर 01 फरवरी 2025 - अंबिकापुर से आचार संहिता के दौरान सरकारी दफ्तर में शराब पीते कर्मचारी कैमरे की पकड़ में आए हैं। मामला अंबिकापुर का है, जहां जनपद कार्यालय लखनपुर में शराबखोरी करते कर्मचारी नजर आए। अब शराब पीने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
जानकारी के मुताबिक लखनपुर जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में यह शराबखोरी हो रही थी। शराब पीते लिपिक मौरन राम का वीडियो सामने आया है। जानकारी के मुताबिक पंचायत चुनाव में आवेदन करने आए प्रत्याशियों के साथ लिपिक शराब पी रहा था इसी दौरान किसी ने चुपके से उसका वीडियो बना लिया जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
हालांकि इस मामले में अधिकारियों की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है, लेकिन माना जा रहा है कि वायरल वीडियो के आधार पर जल्द ही कार्रवाई हो सकती है।