छत्तीसगढ़ में हुई HMPV वायरस की एंट्री , इस जिले में मिला पहला संक्रमित

बिलासपुर 31 जनवरी 2025 - छत्तीसगढ़ के कोरबा में तीन साल के बच्चे में HMPV वायरस की पुष्टि हुई है। बच्चे को बिलासपुर के अपोलो में भर्ती कराया गया है। 27 जनवरी से बच्चे का उपचार डाॅक्टरों की निगरानी में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बच्चे को रायपुर के एम्स रेफर करने का विचार भी किया जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, कोरबा जिले के एक व्यक्ति के तीन वर्षीय बच्चे को सर्दी-खांसी और बुखार की शिकायत के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर 27 जनवरी को बिलासपुर के अपोलों में भर्ती किया गया। बताया जा रहा है कि यहां भी बच्चे की स्थिती पर कोई विशेष सुधार नहीं देखा गया है। बच्चे के बेहतर उपचार के लिए रायपुर एम्स भेजने का विचार डॉक्टरों के द्वारा किया जा रहा है।
फिलहाल बच्चे का ईलाज बिलासपुर अपोलो में जारी है। वहीं, बच्चे में संक्रमण की पुष्टि के बाद बिलासपुर और कोरबा जिले में अलर्ट जारी किया गया है। बच्चे के संपर्क में आये परिवार के सदस्यों का टेस्ट भी कराया गया। रिपोर्ट में परिवार के सदस्यों में संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है।
ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) एक श्वसन वायरस है जो मानव के श्वसन तंत्र - फेफड़े, वायुमार्ग, गलफड़े को प्रभावित करता है। इसे पहली बार 2001 में पहचाना गया था।
यह पैरामाइक्सोविरिडे परिवार से संबंधित है। विशेष रूप से यह वायरस बच्चों, बुजुर्गों और कमजोर लोगों को प्रभावित करता है। HMPV कोई नया वायरस नहीं है। 2023 में चीन अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन और अन्य देशों में भी पाया गया था। भारत में यह सामान्य मौसमी संक्रमणों के रूप में ही रहता है। इसलिए घबराने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्कता बरतने की जरुरत है।