छत्तीसगढ़ - दर्दनाक सड़क हादसे में पति और पत्नी सहित 06 लोगो की मौत , पुलिस जांच में जुटी
कोरबा 26 जनवरी 2025 - कोरबा जिले में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 3 अन्य लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है। मृतकों में पति-पत्नी सहित चार अन्य लोग शामिल है। पुलिस ने तीनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना दीपका थाना क्षेत्र की है जँहा पाली के ग्राम सिरली निवासी बीरबल पटेल अपनी पत्नी गौरी पटेल के साथ बाइक पर दीपका थाना क्षेत्र में आये हुए थे। बाइक सवार दंपति छोटे भाई की शादी का कार्ड बांटने ग्राम बांधा जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी टक्कर हो गई। दोनों बाइक के बीच टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दंपति के सिर में गंभीर चोटें लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं तीनों छात्रों के हाथ और पैरों में चोटें आई हैं।
दूसरी घटना कटघोरा थाना क्षेत्र के बिंझरा गांव के पास घटित हुआ यहां तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में बाइक में सवार तीन लोगों में दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे शख्स की हालत नाजुक बतायी जा रही है। इस हादसे में मृतक दोनों शख्स रतिजा गांव के रहने वाले थे।
तीसरा मामला भी कटघोरा थाना क्षेत्र के गौरी मंदिर के पास की है। यहां तेज रफ्तार बाइक और बस में भिड़ंत हो गयी। इस हादसे में बस की टक्कर से बुरी तरह से घायल बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। दोनो मृतकों की पहचान नही हो पाई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

















