छत्तीसगढ़ - DEO कार्यालय में कर्मचारियों की एडवांस में लग रही थी हाजिरी , लेखपाल सस्पेंड
कोरबा 23 जनवरी 2025 - बिलासपुर संभाग आयुक्त महादेव कावरे ने बुधवार को कोरबा जिले के अलग-अलग विभागों में आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यायल में निरीक्षण के दौरान कमिश्नर ने हाजिरी रजिस्टर का अवलोकन किया, तो रजिस्टर में स्टाफ द्वारा एडवांस हाजिरी लगाने का मामला पकड़ लिया। इसके बाद शिक्षा विभाग के कैशबुक और बैंक स्टेटमेंट की जांच में बड़ा अंतर मिलने पर कमिश्नर ने लेखापाल को तत्काल सस्पेंड करने का निर्देश दिया गया।
गौरतलब है कि बिलासपुर कमिश्नर महादेव कावरे बुधवार को कोरबा प्रवास पर रहे। इस दौरान उन्होने कलेक्टर अजीत वसंत की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट कार्यालय की विभिन्न शाखाओं और विभागों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यालयों में अनुशासन, समयबद्धता और कार्यकुशलता को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर कावरे ने अधिकारियों और कर्मचारियों को कार्यालयों में निर्धारित समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए बायोमेट्रिक थंब मशीन लगाने और सभी कर्मचारियों के नेम प्लेट लगाने का आदेश दिया।

















