छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार पिकअप ने खड़ी ट्रक को मारी टक्कर , हादसे में दो लोगो की मौत


दुर्ग 21 जनवरी 2025 - दुर्ग में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। घटना में दो लोगों की जान चली गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद घायलों से मिलने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी पहुंचे। दुर्ग के ग्राम बोरी में हुए इस सड़क दुर्घटना में 2 की जान चली गई वही, 12 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। एम्स रायपुर, जिला अस्पताल दुर्ग और निजी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घायलों से मिले और डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश दिया है।घटना कुम्हारी से लिटाया मार्ग की बताई जा रही है।
हादसा उस वक्त हुआ, जब पिकअप खड़ी ट्रक में जा घुसी। पुलिस मामले की जांच में जुटी ग्राम बोरी थाना क्षेत्र का है। हादसे में पूरी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां अभी सभी का इलाज चल रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी घायलों से हाल-चाल लिया और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।