जांजगीर चाम्पा - अनियंत्रित कार ने बाईक सवार पिता-पुत्री को मारी टक्कर , हादसे में बेटी की मौत
जांजगीर चाम्पा 20 जनवरी 2025 - इस वक्त पामगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा मदनपुर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई वही उसके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक आज दोपहर करीब 1 बजे भैंसो निवासी यश कश्यप (40) अपनी तीन वर्षीय बच्ची के साथ बाइक पर सवार होकर पामगढ़ से अपने गांव लौट रहे थे। मदनपुर के पास उनकी बाइक को एक तेज रफ्तार वैगन R कार ने टक्कर मार दी इस हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर चोटें आईं।
राहगीरों ने तुरंत घायल पिता को पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। पिता की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कार वाहन को भी कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है।