छत्तीसगढ़ - थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना के खिलाफ FIR दर्ज , जाने क्या है मामला
कोरबा 20 जनवरी 2025 - एक मामले में कोर्ट के आदेश पर बांकीमोंगरा थाना में वहीं पदस्थ रहे पूर्व थानेदार व वर्तमान सिविल लाइन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद डडसेना के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। जिला पुलिस बल कोरबा में पदस्थ निरीक्षक प्रमोद डडसेना पूर्व में बांकीमोंगरा थाना प्रभारी थे। जहां दुकान बेदखली के एक मामले में उनके खिलाफ कोर्ट के आदेश की अवहेलना समेत किराएदार के पक्ष में काम करते हुए मालिक को धमकाने और थाने में 2 घंटे तक बिठाकर रखने, ब्लैकमेल करने का आरोप लगा था।
दुकान मालिक रामलाल चौहान ने तत्कालिन बांकीमोंगरा थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना के खिलाफ कोर्ट में परिवाद प्रस्तुत किया था। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कटघोरा रूपल अग्रवाल ने परिवाद पर सुनवाई करते हुए एक पखवाड़े पूर्व उक्त प्रकरण में तत्कालिन बांकीमोंगरा थाना प्रभारी प्रमोद डडसेना समेत किराएदार हेतराम साहू के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया था।
लेकिन इसके बाद भी पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। ऐसे में हाईकोर्ट ने मामले में तीखी नाराजगी दिखाई। कोर्ट के आदेश पर निरीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

















