महाकुंभ में फर्जी ADM बनकर VIP ट्रीटमेंट ले रहा था छत्तीसगढ़ का युवक , फिर हुआ यह
कोरबा 14 जनवरी 2025 - प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आगाज हो चुका है. करोड़ो की संख्या में पहुंचे लोगों ने आस्था की डुबकी लगा ली है. ऐसे में मेला घूमने के लिए एक शख्स अपने परिवार के साथ पहुंचा. जहां उसे हार्टअटैक आ गया. जिसके बाद शख्स ने खुद को कोरबा जिला का ADM विक्रम सिंह जायसवाल बताकर अस्पताल में VIP ट्रीटमेंट ले लिया. अब मामले में खुलासा हुआ कि इस नाम का कोई भी कोरबा जिला में ADM नहीं हैं।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के कोरबा का रहने वाला एक शख्स, जो पेशे से वकील है वह अपने परिवार के साथ प्रयागराज घूमने पहुंचा था. इस दौरान उस शख्स को हार्टअटैक आ गया. अस्पताल में उसने खुद को कोरबा जिले का ADM विक्रम सिंह जायसवाल बताकर VIP ट्रीटमेंट ले लिया।
जब इसकी खबर अखबार में प्रकाशित हुई तो बड़ा खुलासा हुआ. जिला प्रशासन ने दावा किया कि विक्रम जायसवाल नाम का कोई ADM जिले में नहीं है. कलेक्टर अजीत वसंत का दावा है कि विक्रम कुमार जायसवाल नाम का कोई भी ADM नहीं है. वहीं अधिवक्ता संघ ने भी पंजीकृत सदस्य होने से भी इंकार कर दिया. जिसके बाद प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।

















