छत्तीसगढ़ में बड़ा हादसा - लोहा फैक्ट्री की चिमनी गिरी , 07 मजदूरों के मौत की खबर , रेस्क्यू जारी
मुंगेली , 09-01-2025 4:59:39 PM
मुंगेली 09 जनवरी 2025 - सरगांव स्थित कुसुम फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया. लोहा बनाने की फैक्ट्री की चिमनी गिरने से करीबन आधा दर्जन मजदूरों के दबने की आशंका जताई गई है. फिलहाल, एक मजदूर को घायल अवस्था में निकालकर अस्पताल में दाखिल कराया गया है. इस हादसे में 7 लोगों की मरने की खबर है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं. यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है. राहत और बचाव कार्य में स्थानीय प्रशासन पूरी तरह जुटा हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर दबे मजदूरों को निकालने में जुटी है।



















