जांजगीर चाम्पा - तालाब में अधेड़ की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जांच में जुटी
जांजगीर चाम्पा 06 जनवरी 2025 - इस वक्त जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम बीरगहनी से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा तालाब के अंदर झाड़ियां के बीच तैरते हुए अधेड़ की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। मृतक की पहचान 48 वर्षीय तोता राम के रूप में की गई है। तोता राम रविवार से लापता था। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र की है।
मिली जानकारी अनुसार,,ग्राम बिरगहनी (च) का रहने वाला तोता राम यादव जो रविवार की रात को शराब पीने के बाद घर से निकला गया। जिसके बाद देर रात तक वापस नहीं आया। परिजनों को लगा कि हर बार की तरह देर से घर आ जायेगा। मगर सुबह भी नहीं मिला तो आस पास तलाश की गई मगर कुछ पता नहीं चल सका।
वही सोमवार की शाम करीबन 5 बजे गांव के कुछ युवकों ने तालाब में तैरती हुई लाश देखी। सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लाश को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। रात होने से की वजह से पोस्टमार्टम को मंगलवार की सुबह कराया जाएगा। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असली वजह पता चला पाएगा।