छत्तीसगढ़ - 12वी के छात्र ने शिक्षिका से मोबाईल पर की बात फिर लगा ली फाँसी , पुलिस जांच में जुटी
बलरामपुर , 01/01/2025 3:23:44 AM
बलरामपुर 31 दिसम्बर 2024 - राजपुर थाना इलाके में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। एक 12वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने जांच के दौरान सबसे पहले मृतक छात्र का मोबाइल फोन अपने कब्जे में लिया। प्रारंभिक जांच में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्र का अपने स्कूल की एक महिला शिक्षक से संपर्क था। दोनों के बीच फोन पर बातचीत होती थी।
सबसे अधिक हैरान करने वाली बात यह है कि छात्र ने आत्महत्या से पहले आखिरी कॉल उसी शिक्षिका से की थी। इस बात को ध्यान में रखते हुए, पुलिस अब शिक्षिका से भी पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।