छत्तीसगढ़ - चोरी में असफल होने पर चोरों ने किया हमला , एक ब्यक्ति का सिर फटा
कोरबा , 16-12-2024 4:09:03 PM
कोरबा 16 दिसम्बर 2024 - चोरी करते समय पकड़े जाने के डर से चोर भागने का प्रयास करता है, लेकिन कोरबा में अलग ही मामला सामने आया है, जहां पकड़ने पहुंचे लोगों पर चोरों ने पथराव कर दिया और मौके का फायदा उठाकर भाग निकले. घटना की सूचना पर पहुंची दीपका पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना दीपका थाना अंतर्गत एमडी कॉलोनी की है।
जहां चोरों ने SECL के रिटायर कर्मचारी वीएन शर्मा की गैरमौजूदगी में घर में चोरी का प्रयास किया गया. पड़ोसियों ने रात में घर के भीतर से आवाज सुनकर तुरंत पड़ोसियों को सूचित किया. चोरों की भनक लगने पर पकड़ने गए पड़ोसियों पर चोरों ने पथराव तक दिया, जिससे विकास सोनी और घुनू लाल साव घायल हुए. विकास सोनी के सिर में गंभीर चोट आने की वजह से SECL के NCH अस्पताल गेवरा में ले जाया गया, जहां उनके सिर पर आठ टांके लगे हैं।
घटना के बाद चोर बाईक से भाग गए. मकान मालिक को सूचित किया गया और लोगों ने चोरों का कृष्णा नगर तक पीछा भी किया गया, लेकिन उन्हें पकड़ने में सफलता नहीं मिली. सूचना मिलने ही दीपका थान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. चोरी करते चोरों की सारी करतूत क्वाटर में लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है।

















