छत्तीसगढ़ - सट्टा खिलाते विक्की और विकास गिरफ्तार , दोनो के कब्जे से 19721 रुपये जप्त
बिलासपुर , 12/12/2024 3:45:03 AM
बिलासपुर 11 दिसम्बर 2024 - सट्टा खिलाने वाले दो युवकों को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सट्टा पट्टी सहित 19721 रू. नगद जप्त किया गया है। दरअसल पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलि कि नूतन चौक सरकण्डा के पास सांई मंदिर के पीछे कुछ लोग सट्टा पट्टी खिलवा रहे हैं।
मुखबीर के निशानदेही पर नूतन चौक सरकण्डा में रेड कार्यवाही कर दो व्यक्तियों को सट्टा पट्टी लिखते हुये पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विक्की बसोड़ निवासी अशेाक नगर अटल आवास एवं विकास बशोड़ निवासी अशोक नगर सरकंडा का होना बताया। दोनो की तलाशी लेने पर सट्टा पट्टी, पेन एवं नगदी रकम 19721 रू. बरामद हुआ। जिसे जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत् अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।