छत्तीसगढ़ - गालीबाज हवलदार संतोष कोसरिया सस्पेंड , शराब के नशे में करता था गाली-गलौज
रायपुर , 08-12-2024 7:19:59 PM
रायपुर 08 दिसम्बर 2024 - राजधानी रायपुर में शराब के नशे में आमजनों से गाली-गलौज और अभद्रता करने वाले प्रधान आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। हेड कांस्टेबल का नाम संतोष कोसरिया है और थाना अभनपुर में पदस्थ थे।
जानकारी के मुताबिक, थाना अभनपुर में तैनात प्रधान आरक्षक संतोष कोसरिया ने पिछले दिनों शराब के नशे में लोगों से गाली-गलौज की थी। इसकी शिकायत SSP संतोष सिंह से की गई थी। SSP शिकायत को गंभीरता से लिया और अशोभनीय आचरण के चलते प्रधान आरक्षक संतोष कोसरिया को तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी किया।


















