छत्तीसगढ़ - NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर गिरफ्तार , इस मामले में हुई गिरफ्तारी
कोरबा , 04-12-2024 3:58:44 AM
कोरबा 03 दिसम्बर 2024 - SECL दीपका खदान में बीते 19 नवंबर को बिना सूचना के बलपूर्वक कोयला उत्खनन कार्य को रुकवाने के आरोप में पुलिस ने NSUI के जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर को गिरफ्तार किया है। SECL के अनुसार इस घटना से उन्हें करोड़ों का नुकसान हुआ।
आरोप है कि मनमोहन राठौर ने छात्रों के साथ मिलकर खदान को बंद कराया, जबकि यह आंदोलन बिना पूर्व सूचना के था। बता दें कि SECL दीपका परियोजना के जीएम माइनिंग, मनोज कुमार की शिकायत पर दीपका थाने में BNS की धारा 127 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मंगलवार 3 दिसंबर को NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर (उम्र 24 साल) को गिरफ्तार कर लिया।
NSUI जिला अध्यक्ष मनमोहन राठौर की गिरफ्तारी को लेकर संगठन ने नाराजगी जताते हुए इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताया है। संगठन ने इस गिरफ्तारी के विरोध में SECL के खिलाफ प्रदर्शन करने की बात कही है।
वहीं दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि SECL की शिकायत के बाद उतरदा गांव के रहने वाले मनमोहन राठौर की गिरफ्तारी हुई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

















