छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार ट्रक ने बाईक सवार को मारी टक्कर , हादसे में एक युवक की मौत
कोरबा , 30-11-2024 6:06:26 PM
कोरबा 30 नवम्बर 2024 - इस वक्त कोरबा जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। हादसा पाली थाना क्षेत्र का है। मृतक 28 वर्षीय दीपक लाल जो बांकीमोंगरा के डंगनिया का निवासी था। दीपक अपनी बाइक में सवार होकर रतनपुर स्थित ससुराल जा रहा था। जैसे ही वह पाली मोड़ के पास पहुंचा वैसे ही ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। हादसे के कारण मौके पर तनाव की स्थिती निर्मित ना हो इस कारण शव को उठाकर अस्पताल भिजवाया दिया गया है।

















