छत्तीसगढ़ - भरे मंच पर छलका पूर्व राजस्व मंत्री का दर्द , कह दी ऐसी बात की,,
कोरबा , 28-11-2024 6:25:06 PM
कोरबा 28 नवंबर 2024 - छत्तीसगढ़ कांग्रेस नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर एक्शन मोड पर नजर आ रही है। विधानसभा और लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद PCC चीफ जिला स्तर पर कांग्रेस कमेटी की बैठक लेकर एकजुटता का पाठ पढ़ा रहे है। लेकिन सत्ता में रहते पार्टी में व्याप्त कलह का दर्द आज भी बड़े नेता भुलाये नही भूल पा रहे है।
कुछ ऐसा ही नजारा कोरबा में देखने को मिला। यहां PCC चीफ कांग्रेस कमेटी की बैठक लेने पहुंचे थे। लेकिन बैठक के दौरान ही पूर्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल का दर्द छलक पड़ा। उन्होने मंच से कह दिया…..“15 साल के बाद सरकार बनी थी, चाहते तो सरकार को संभाल कर रखा जा सकता था….और भी आगे सरकार बन सकती थी। लेकिन सारी परिस्थितियां कोरबा के कांग्रेस के साथी भली-भांति जानते है….कि किन परिस्थतियों में कोरबा के कांग्रेस के साथ दुर्वयवहार हुआ।”
जयसिंह अग्रवाल जब अपने ही पार्टी के आलाकमान पर दुर्वयवहार के गंभीर आरोप लगा रहे थे, तब दीपक बैज मन मारकर उनकी बातों को सुनते नजर आये। लेकिन उन्होने जयसिंह अग्रवाल के सवाल पर ना तो समर्थन किया और नही कोई अपना पक्ष रखने की कोशिश की।

















