छत्तीसगढ़ - शादी डॉट कॉम पर महिला को भेजा शादी का प्रस्ताव , फिर ब्लैकमेल कर लूट ली इज्जत
कोरबा , 2024-11-19 00:48:26
कोरबा 19 नवम्बर 2024 - मेट्रोमोनियल साइट पर शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी के कई महिलाओं से अवैध संबंध थे, इसके बावजूद उसने विधवा महिला से संपर्क किया और फिर शादी का झांसा देकर उसके साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहने लगा. इस बीच उसकी सच्चाई सामने आने पर पीड़िता उसे छोड़कर चली गई थी, जिसके बाद उसने महिला को ब्लैकमेल कर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी का नाम मनीष वैष्णव है।
मानिकपुर पुलिस चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना काल में पीड़िता के पति की मौत हो गई थी। इसी दौरान मनीष ने उसे शादी डॉट कॉम पर शादी का प्रस्ताव भेजा था, जिसे पीड़िता ने स्वीकार कर लिया और फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी। दोनों लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे थे, तभी पीड़िता को पता चला की मनीष के कई दूसरी महिलाओं और युवतियों से भी अवैध संबंध है। इसके बाद उसने मनीष के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने से इंकार कर दिया।
पीड़िता की बात से मनीष भड़क उठा और फिर उसने पीड़िता की आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की धमकी दी, इसके बाद उसने कई बार पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। मनीष की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने पुलिस में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।