ठंडी को देखते हुए स्कूलों के समय मे किया गया बदलाव , अब 7.30 की जगह इतने बजे लगेगी क्लास
मध्य प्रदेश , 2024-11-18 12:03:52
भोपाल 18 नवम्बर 2024 - मध्य प्रदेश में अभी ठंड ने दस्तक दी है. शुरुआत में सर्दी का असर बढ़ने लगा है. सर्द हवाएं के चलते लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. राजधानी भोपाल समेत कई शहरों में कोहरा भी छाने लगा है. ऐसे में सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है।
जानकारी के मुताबिक़, सर्दी के बढ़ते असर को देखते हुए राजधानी भोपाल समेत कई शहरों के प्राइवेट स्कूल के टाइम में बदलाव किया गया है. प्राइवेट स्कूलों ने अपनी टाइमिंग 30 मिनट तक बढ़ा दी है. सुबह 7.30 बजे खुलने वाले स्कूल अब 08 बजे से खुलेंगे. भोपाल के कोलार, अरेरा कॉलोनी और ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की टाइमिंग बदल दी गयी है. 7.30 बजे की जगह स्कूल सुबह 08 बजे लगेंगे. वहीँ इससे पहले सेज इंटरनेशनल स्कूल ने भी समय में बदलाव कर दिया था. धीरे धीरे अन्य स्कूलों के टाइम में बदल सकते हैं।
मौसम विभाग अनुसार, रात में पहाड़ी और मैदानी इलाकों में ठंड तेजी से बढ़ रही है. पहाड़ों में चलने वाली जेटस्ट्रीम हवाएं और पश्चिमी विक्षोभ हवाओं की वजह से तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. रात और दिन का तापमान लगातार गिर रहा है. तापमान में 2 डिग्री की गिरावट आयी है. ऐसे में आने वाले कुछ समय में ठंड बढ़ सकती है. अधिकतर जिलों में रात को हल्की धुंध देखने को मिल रही है.
वहीं पूर्वानुमान अनुसार, आने वाले 3-4 दिनों में कई शहरों में रात के तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. ग्वालियर-चंबल संभाग में ठंड का असर ज्यादा बढ़ेगा।