जन सुनवाई के दौरान नोडल अधिकारी को हँसना पड़ा भारी , अपर कलेक्टर ने थमाया नोटिस
मध्य प्रदेश , 2024-11-17 23:29:36
छतरपुर 17 नवम्बर 2024 - जिला पंचायत की जन सुनवाई में एक अधिकारी को हंसने पर नोटिस देने का मामला सामने आया है। किसी बात को लेकर नोडल अधिकारी के.के. तिवारी हंस रहे थे तो अपर कलेक्टर मिलिंद नागदवे ने इसे अनुशासन हीनता मानते हुए नोटिस थमा दिया है। बताया जा रहा है कि 30 अक्टूबर को ADM द्वारा नोटिस दिया गया था।
नोटिस में कहा गया है कि 29 अक्टूबर को हुई जनसुनवाई के दौरान आप हंस रहे थे जो अनुशासन हीनता की श्रेणी में आता है। इसलिए आप अपनी इस अनुशासन हीनता का जवाब 04 नवंबर तक दीजिए, नहीं तो आप पर कार्रवाई हो सकती है। अपर कलेक्टर का यह नोटिस इस समय खूब चर्चा में है, क्योंकि हंसने पर इस तरह की कार्रवाई पहली बार सामने आई है।
वहीं मामले में नोडल अधिकारी के.के. तिवारी का कहना है कि जनसुनवाई के दौरान हम किसी बात को लेकर पास में बैठे संबंधित व्यक्ति से चर्चा कर रहे थे। अपर कलेक्टर को लगा कि मैं हंस रहा हूं। इस पर उन्होंने नोटिस दिया था। हमने उसका जवाब भी दे दिया था। उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई है।