छत्तीसगढ़ - अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवारो को मारी टक्कर , महिला की मौत के बाद स्कॉर्पियो में लगाई आग
सरगुजा , 2024-11-14 00:29:43
अम्बिकापुर 14 नवम्बर 2024 - सरगुजा जिले में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने एक बाइक और एक स्कूटी के सवारों को चपेट में ले लिया। हादसे में एक महिला की मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। घटना से आक्रोशित लोगों ने स्कॉर्पियो में आग लगा दी। घटना को लेकर तनाव की स्थिति बन गई है। बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया है।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर-दरिमा मार्ग में कंठी के पास बुधवार शाम दरिमा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने लोगों को टक्कर मार दी। बेकाबू स्कॉर्पियो एक घर में घुसकर फंस गई। महिला की मौके पर मौत हो गई और 5 अन्य घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया, जहां दो युवकों की हालत गंभीर है।
घटना से भड़के लोगों ने स्कॉर्पियो वाहन में सवार 2 युवकों की पिटाई कर दी। और तोड़फोड़ करने के बाद वाहन में आग लगा दी। स्कॉर्पियो सड़क पर जलकर राख हो गई। सूचना पर दरिमा और अंबिकपुर पुलिस बल मौके पर पहुंची। तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है।
आगजनी के कारण करीब 2 घंटे तक अंबिकापुर-दरिमा मार्ग बंद रहा। घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कॉर्पियो काफी तेज रफ्तार में थी। घटनास्थल पर एक ठेले को ठोकर मारने के बाद स्कॉर्पियो ने स्कूटी और बाइक सवारों को चपेट में ले लिया। आगजनी में स्कॉर्पियो वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। पुलिस ने स्कॉर्पियो के चालक और एक युवक को हिरासत में लिया है।