छत्तीसगढ़ - तेज रफ़्तार कार 25 फिट गहरी खाई में गिरी , एक युवक की मौत और एक घायल
कोरबा , 06-11-2024 9:02:30 PM
कोरबा 06 नवम्बर 2024 - तेज रफ्तार कार 25 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरी. इस हादसे में वाहन चालक की मौत हो गई. वहीं दूसरा व्यक्ति जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना की सूचना पर पहुंची 112 की टीम ने काफी मशकत के बाद वाहन में फंसे चालक के शव को बाहर निकाला. वहीं घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा।यह हादसा कटघोरा अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर मदनपुर घाट पर हुई
जानकारी के मुताबिक, दो दोस्त कार से भिलाई से अम्बिकापुर जा रहे थे. दोनों अम्बिकापुर में ऑटो डील का काम करते हैं. दोनों वाहन खरीद कर वापस लौट रहे थे. इस दौरान कार खाई में गिरने से अंकित कुमार अम्बिकापुर लमनाकला निवासी की मौत हो गई. वहीं विवेक चंद घायल है. दोनों एक ही गांव के रहने वाले हैं. तेज रफ्तार को हादसे का कारण बताया जा रहा है. मोरगा पुलिस घटना की जांच कर रही।

















