छत्तीसगढ़ - मालगाड़ी के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी , पुलिस जांच में जुटी
कोरबा , 2024-11-02 22:46:54
कोरबा 02 नवंबर 2024 - कोरबा जिले में सोनालिया फाटक के पास एक युवक ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। हादसे के तुरंत बाद राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि युवक सोल्ड बाइक से फाटक के पास आया था। इस दौरान फाटक बंद था।
बाइक को साइड में खड़ी कर वह इधर-उधर घूम रहा था। जैसे ही मालगाड़ी फाटक के पास पहुंची तो युवक दौड़कर मालगाड़ी के सामने कूद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत सिविल लाइन पुलिस और RPF को सूचना दी। पुलिस और RPF की टीम मौके पर पहुंची। युवक का खून से लथपथ शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा था। लोगों ने बताया कि उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह मालगाड़ी के सामने कूद जाएगा।
पुलिस ने बताया कि पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि युवक कौन है, कहां रहता था और उसने आत्महत्या क्यों की। युवक की उम्र करीब 32 साल बताई जा रही है। पुलिस वाहन के आधार पर और आसपास की बस्तियों में जाकर पहचान जुटाने की कोशिश कर रही है।