छत्तीसगढ़ - नहर की तेज धार में दो बच्चो के साथ मां बही , एक कि मौत और दो की तलाश जारी
कोरबा , 29-10-2024 1:21:58 AM
कोरबा 28 अक्टूबर 2024 - कोरबा जिले में एक ही परिवार के तीन लोग नहर में पानी की तेज बहाव में बह गए. बताया जा रहा है कि घर के पास दो बच्चे नहर में नहाने आए थे. इस दौरान बेटा और बेटी को नहर में बहता देख मां ने भी छलांग लगा दी. इस घटना में मां की मौत हो गई है. वहीं दोनों बच्चों की तलाश जारी है. यह घटना CSEB चौकी के राताखार जोड़ा पुल के पास की है।
चीखपुकार मचने पर आसपास दो युवकों ने नहर में छलांग लगाई. घटना स्थल से एक किलोमीटर दूर मां को बाहर निकाला इस हादसे में मैगजीन भाटा निवासी सुषमा मानिकपुरी की मौत हो गई. वहीं उनके दोनों बच्चे 14 वर्षीय सिमरन और 8 साल के प्रतीक की तलाश जारी है. इस हादसे के बाद घटना स्थल पर राहगीरों की भीड़ लग गई है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।

















