नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने एक बार फिर दिया भड़काऊ बयान , दी पिटाई करने की नसीहत
सक्ती , 2024-10-26 15:51:09
सक्ती 26 अक्टूबर 2024 - विवादित बयान की वजह से एक बार फिर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत सुर्खियों में आ गये हैं। राखड़ डंपिंग मामले महंत ने ग्रामीणों को भड़काते हुए कहा कि…अब अति हो गया है, ट्रक ड्राइवरों को पीटें, तभी ये सुधरेंगें, ट्रकों के आठों पहिये की हवा निकाल दें। सक्ती में मीडिया से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि राखड़ डंपिंग से ग्रामीणों की परेशानी बढ गयी है। ट्रक से कहीं भी राखड़ गिराया जा रहा है। गड्ढे में डालने के लिए राखड़ का ठेका होता है, लेकिन ड्राइवर खेतों में, रास्तों में फेंककर चले जाते हैं।
डॉ. चरणदास महंत ने जिस अंदाज में बातें कही, उससे साफ है कि ग्रामीणों को वो कानून हाथ में लेने की समझाइश दे रहे है। महंत ने कहा कि इस मुद्दे पर उन्होंने राज्य सरकार और जिला प्रशासन को घेरा तो ग्रामीणों को ही कानून हाथ में लेने की नसीहत दे डाली। नेता प्रतिपक्ष महंत ने कहा कि गांव के लोग राखड़ ठेकेदार और ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट करें, उनके ट्रकों के टायरों की हवा निकाल दें।