सक्ती - एक बार फिर चहेतों के भरोसे होगी धान की खरीदी , खरीदी प्रभारी बनाने के लिए लेन-देन की चर्चा
सक्ती , 26-10-2024 7:59:50 AM
सक्ती 24 अक्टूबर 2024 - छत्तीसगढ़ सरकार 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी करने जा रही है। इसके लिए राज्य सरकार ने सभी समितियों को ब्यापक तैयारी करने के निर्देश दिए है। लेकिन सक्ती जिले कुछ और ही खिचड़ी पकने की चर्चा तेज है। सूत्रों की माने तो संबंधित विभाग धान खरीदी की तैयारी को छोड़ कर अपने चहेतों को खरीदी प्रभारी बनाने के जोड़-तोड़ में लगे हुए है।
सक्ती जिले में कई धान खरीदी केन्द्र ऐसे है जँहा कई प्रभारी अंगद के पैर की तरह जमे हुए है जो लाख शिकायतों के बाद भी अपनी जगह से टस से मस नही हो रहे है। और अब ये सभी खरीदी प्रभारी फिर से इस जुगत में लग गए है कि उन्हें उनकी पुरानी जगह में ही फिर से धान खरीदी की जिम्मेदारी मिले। चर्चा तो यह भी है कि यह लोग चढ़ावा लेकर जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों के चौखट पर चरणवंदना करने पँहुचने लगे है।
नाम ना छापने की शर्त पर एक पूर्व धान खरीदी प्रभारी ने बताया की पुराने खरीदी केंद्र में बने रहने या मनपसंद खरीदी केंद्र पाने के लिए 03 से 05 लाख रुपए का रेट चल रहा है। अब इस प्रभारी की बातों में कितनी सच्चाई है इसका पता तो 15 नवम्बर के बाद ही पता चलेगा लेकिन इन सब मे एक बात तय है कि जिस तरह से भीतर खाने से बात निकल कर आ रही है उससे यह पता चलता है कि जरूर कुछ ना कुछ खिचड़ी पक रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि खिचड़ी पकती है या नही और अगर पकती है तो किसके हिस्से में जाएगी।

















