6500 की रिश्वत लेते नगर पंचायत का बाबू विष्णु शर्मा गिरफ्तार , लोकायुक्त की कार्यवाही
मध्य प्रदेश , 2024-10-25 19:25:09
सीधी 25 अक्टूबर 2024 - लोकायुक्त टीम रीवा ने नगर पंचायत चुरहट में पदस्थ प्रभारी लेखापाल को 06 हजार 05 सौ रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा है। लेखापाल निर्माण कार्य के बिल भुगतान के एवज में CMO को देने के लिए रिश्वत की मांग किया था। ट्रैप की कार्रवाई नगर पंचायत स्थित लेखापाल कक्ष में की गई है।
जानकारी के मुताबिक अभिमन्यु सिंह निवासी चंदैनिया तहसील चुरहट ने लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया था कि उसके द्वारा नगर पंचायत चुरहट में निर्माण कार्य का काम किया है, जिसका भुगतान लंबे समय से नहीं हुआ है। भुगतान के एवज में नगर पंचायत चुरहट में पदस्थ लेखापाल विष्णु राम शर्मा द्वारा कमीशन बतौर 06 हजार 05 सौ रुपये रिश्वत की मांग की जा रही है। पैसा नहीं देने पर बिल का भुगतान नहीं किया जा रहा।
शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने पुष्टि की प्रकिया को पूरा किया। तमाम बिंदुओं की जांच की पुष्टि होने पर शुक्रवार को प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित कर ट्रैप की कार्रवाई की गई, जिसमें विष्णु राम शर्मा लेखापाल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त अधीक्षक गोपाल धाकड़ ने कहा कि नगर पंचायत चुरहट में पदस्थ लेखापाल विष्णु राम शर्मा को 06 हजार 05 सौ रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया है। बिल भुगतान के एवज में रिश्वत की मांग लेखापाल ने किया था। यह कार्रवाई प्रमेंद्र कुमार उप पुलिस अधीक्षक , निरीक्षक जिया उल हक सहित 12 सदस्यीय टीम द्वारा की जा रही है।