छत्तीसगढ़ - अंतिम संस्कार के दौरान बवाल , पुलिस पार्टी पर पथराव , एडिसनल एसपी घायल
बलरामपुर , 2024-10-25 17:35:26
बलरामपुर 25 अक्टूबर 2024 - कोतवाली थाने में स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल की मौत के मामले में फिर से बड़ा बवाल हुआ है. आज पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में मृतक के डेड बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले जाया जा रहा था, तभी ग्रामीणों ने जोरदार विरोध जताया और पत्थरबाजी कर दी. इस हिंसा में एडिशनल एसपी निमिशा पांडे को चोट लगी है. वहीं पुलिस के अधिकारी मौके पर उग्र भीड़ को समझाइस देने में जुटे हुए हैं. घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस जवान तैनात हैं।
बता दें कि गुरुवार दोपहर को बलरामपुर के कोतवाली थाना के बाथरूम में NHM के कर्मचारी गुरुचंद मंडल की फांसी के फंदे पर लटकी लाश मिली, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी और मृतक के परिजनों ने रात में कोतवाली पहुंच जमकर हंगामा किया. सैकड़ों लोगों की भीड़ ने थाने में पथराव कर दिया, वहीं परिसर में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की।