छत्तीसगढ़ - प्रेमिका के महंगे शौक पूरा करने जयसिंह बना लुटेरा , देर रात करता था बड़ा कांड , हुआ गिरफ्तार
कोरबा , 25-10-2024 1:04:12 AM
कोरबा 24 अक्टूबर 2024 - कोरबा पुलिस ने रात के अंधेरे में वाहन चालकों को रोककर लूट की वारदात करने वाले तीन युवको को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी आदतन नशेड़ी है, जिन्होने अपने नशे की लत और गर्लफ्रेंड की डिमांड को पूरा करने के लिए अपराध के इस रास्ता अख्तियार कर लिया।
बता दे कि पिछले दिनों कचंदी नाला और उरगा थाना क्षेत्र में लूट की कई वारदात सामने आई थी। लूट के शिकार लोगों ने बताया कि बंदूक की नोक पर उनसे पैसों की लूट की गयी। ट्रक चालक और बाइक सवारों से लूट की इस वारदात पर कोरबा SP सिद्धार्थ तिवारी ने तत्काल एक्शन लेकर गिरोह का पर्दाफाश करने का आदेश दिया गया था। एसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने लूट की वारदात में शामिल आरोपियों को सुराग जुटाना शुरू किया।
पुलिस आरोपियों की पहचान जयसिंह राजपूत, आयुष महंत और विशाल साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी टूट गये और उन्होने लूट की बात स्वीकार करते हुए खुलासा किया कि उनकी गर्लफ्रेंड की आये दिन की डिमांड को पूरा करने के लिए उन्होने अपराध का रास्ता अख्तियार कर लिया था।
लूट के पैसों से उन्होने नशा करने के साथ ही गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए उन पर खर्च कर दिये। सिविल लाइन पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूट की वारदात में प्रयुक्त बाइक, एयर गन और एक हसिया जब्त किया है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल कर दिया है।

















