सक्ती से बड़ी खबर - भारी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार , देखे सभी के नाम
सक्ती , 25-10-2024 12:08:31 AM
सक्ती 24 अक्टूबर 2024 - इस वक्त सक्ती कोतवाली थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा सक्ती पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए भारी मात्रा में नशीली टेबलेट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सक्ती थाने से मिली जानकारी के मुताबिक 23 अक्टूबर को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम नवापारा कला से ग्राम मोंहदी जाने मार्ग में पुल के पास नवापारा निवासी तुलाराम उर्फ अतुल कुम्हार अवैध रूप से काफी मात्रा में प्रतिबंधित अल्फाजोलम टेबलेट रख कर ग्राहक का इंतजार कर रहा है। कि मुखबीर सूचना पर तुलाराम उर्फ अतुल कुंम्हार पिता स्व शोभाराम कुम्हार उम्र 31 वर्ष ग्राम नवापाराकला को हिरासत में लेकर तलाशी लिये जाने पर चार डिब्बा में 47 स्ट्रिप में कुल 2350 नग अल्फाजोलम टैबलेट कुल 2350 टैबलेट रखा मिला।
सोर्स के संबंध में आरोपी तुलाराम से पूछताछ करने पर ग्राम पुटकापुरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ निवासी सुनील निषाद पिता बोधराम निषाद से खरीदकर लाना बताया गया तथा सुनील कुमार निषाद से पूछताछ करने पर मयुर गोहिल निवासी रायगढ़ खरीदना बताया गया। प्रकरण में दबिस देकर मयुर गोहिल को पकड़कर पूछताछ करने पर बताया की वह साकेत फार्मा रायगढ़ में मैनेजर है जिसके मालिक के जानकारी बगैर अवैध कमाई करने की नियत से उक्त नशीली टेबलेट को चोरी कर सुनील कुमार निषाद को 04 माह से सप्लाई कर रहा है। प्रकरण के आरेापीगण का कृत्य धारा सदर का घटित करना पाये जाने से सक्ती थाने में अपराध क्र. 389/2024, धारा 21(A) NDPS ACT, 3(5) BNS के गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड लेकर जेल भेज दिया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों में..
01. तुलाराम उर्फ अतुल कुम्हार पिता स्व शोभाराम कुम्हार उम्र 31 वर्ष साकिन नववापाराकला थाना सक्ती जिला सक्ती
02 मयुर गोहिल पिता विष्णु गोहील उम्र 34 वर्ष साकिन कांटाभाजी जिला बलांगीर (उड़ीसा) हालमु- हाउसिंग बोर्ड कालोनी हाउस नं. K 402 थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ जिला रायगढ़ छ.ग.
03 सुनील निषाद पिता बोधराम निषाद उम्र 27 वर्ष साकिन पुटकापुरी थाना पुसौर जिला रायगढ़ शामिल है।

















