सक्ती जिले से बड़ी खबर - जहर पी कर स्कूल पंहुची 10वी की छात्रा , हॉस्पिटल में किया गया भर्ती
सक्ती , 23-10-2024 8:46:21 PM
सक्ती 23 अक्टूबर 2024 - इस वक्त सक्ती जिले के जैजैपुर से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा 10वी की छात्रा जहर पीकर स्कूल पहुंच गई। स्कूल में छात्रा जब उल्टी करने लगी और बेहोश होने लगी। तब आनन फानन में छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पूरा मामला जीएससी मांडल कान्वेंट स्कूल जैजैपुर में कक्षा 10वीं की छात्रा का है।
छात्रा ने क्यों जहर पीया, यह कारण अज्ञात है। इधर इस तरफ की घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

















