छत्तीसगढ़ - बाईक सवार को बचाने के चक्कर मे कार पलटी , एक कि मौत और एक घायल
रायगढ़ , 2024-10-18 11:19:24
रायगढ़ 18 अक्टूबर 2024 - रायगढ़ जिले में गुरुवार की रात बाइक सवार को बचाने के चक्कर में कार पलट गई। हादसे में छात्रावास अधीक्षक की मौत हो गई। वहीं उसका साथी घायल हो गया। मामला चक्रधर थाना क्षेत्र के मेडिकल काॅलेज रोड का है। मृतक का नाम सुनील यादव (36) है वहीं उनके घायल दोस्त का नाम दोस्त अशीष कुमार है। घायल को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
जानकारी के मुताबिक डिग्री काॅलेज रोड पर स्थित छात्रावास के अधीक्षक सुनील यादव अपनी कार से दोस्त के साथ कनकतुरा गए थे। वहां से रात करीब साढ़े 8 बजे लौट रहे थे। इसी दौरान मेडिकल काॅलेज के पास सड़क पर बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में उनकी कार सड़क से नीचे उतर कर पलट गई। हादसे में हाॅस्टल अधीक्षक सुनील यादव और अशोक घायल हो गए।
हादसे के बाद आसपास के लोगों ने मामले की सूचना चक्रधर नगर पुलिस को दी। चक्रधर नगर थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान तत्काल मौके पर पहुंचे। दोनों को मेडिकल काॅलेज अस्पताल भेजवाए। जहां डाॅक्टर ने हाॅस्टल अधीक्षक को मृत घोषित कर दिया।