छत्तीसगढ़ - करंट प्रवाहित वायर की चपेट में आकर बाईक सवार दो युवकों की मौत , पुलिस जांच में जुटी
कोरबा , 2024-10-15 15:49:17
कोरबा 15 अक्टूबर 2024 - कोरबा जिले के वनांचल ग्राम बेला में करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर बाइक सवार दो युवको की मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने शिकार के लिए रास्ते में बिजली का तार बिछा रखा था, जिससे अनजान बाइक सवार दो युवक इसकी चपेट में आकर बुरी तरह से झुलस गये। घटना की जानकारी के बाद ग्रामीण दोनों युवको को अस्पताल पहुंचाते, उससे पहले ही दोनों ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मामला बालको थानां क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक वनांचल ग्राम बेला से गुजरे 11Kv की बिजली लाइन से किसी ग्रामीण ने जंगली जानवर का शिकार करने के लिए जीआई तार खींचकर घेराबंदी कर रखा था। यह करेंट प्रवाहित तार को आम चालू रास्ते पर लापरवाही पूर्वक बिछाया गया था। विद्युत प्रवाहित तार जमीन से लगा हुआ था। इसी रास्ते से ग्राम बेला निवासी नारायण कंवर और टिकेश्वर राठिया बाइक पर सवार होकर ग्राम टापरा से बेला आ लौट रहे थे।
तभी दोनों करंट प्रवाहित तार की चपेट में आकर बुरी तरह झुलस गये।।इस हादसे में दोनों युवको की मौके पर ही मौत हो गई।