छत्तीसगढ़ - नाबालिग के जेब मे रखे मोबाईल में हुआ ब्लास्ट , हॉस्पिटल में कराया गया भर्ती
रायगढ़ , 2024-10-13 21:27:12
रायगढ़ 13 अक्टूबर 2024 - इस वक्त रायगढ़ से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा जेब में रखा मोबाइल ब्लास्ट हो गय घटना आज सुबह की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ओड़िसा से रायगढ़ में दुर्गा विसर्जन के लिए संबुलपुरी बाजा बजाने वाले 12 सदस्यीय टीम आई हुई है। ड्राइवर उमाकांत सोना जो ओडिशा के हीराकुंड का निवासी है। अपने भांजा को भी घुमाने के लिए लेकर आया है।
सुबह 15 वर्षीय नाबालिक के जेब में रखे MI कंपनी के मोबाइल से धुंआ निकलने लगा फिर बलास्ट हो गया।मोबाइल के धुंआ से नाबालिक बेहोश हो गया। जिसके बाद नाबालिक युवक को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया । जिसका उपचार जारी है। फिलहाल युवक स्वास्थ्य है।
जानकारी के मुताबिक ओडिशा के हीराकुंड का रहने वाला रवि लोहार (15) अपने मामा उमाकांत सोना (38) साल के साथ पिकअप में सवार हो कर रायगढ़ आया था। यहां वे संबलपुर की बैंड टीम के साथ दुर्गा विसर्जन के कार्यक्रम के लिए आए थे। सुबह वे रायगढ़ के केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास पहुंचे थे। तभी रवि की जेब में रखा मोबाइल एका एक गर्म होने लगा और जब उसे एहसास हुआ तो उसने देखा कि उससे धुंआ निकल रहा है। इसके बाद मोबाइल फट गया जिससे उसके उंगली में मामूली चोट आई लेकिन वह बेहोश हो गया।