छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार कार और टैंकर में जबरजस्त टक्कर , हादसे में युवक-युवती की मौके पर ही मौत
सरगुजा , 2024-10-10 17:31:54
अंबिकापुर 10 अक्टूबर 2024 - इस वक्त अंबिकापुर जिले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है यँहा पेट्रोल ट्रेंकर और कार की जबरजस्त टक्कर मे कार सवार युवक और युवती की मौत हो गयी। वहीं पिछले सीट में बैठे दो अन्य लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हे गंभीर हालत में मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। हादसा बतौली थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक NH-43 में आज सुबह साढ़े 05 बजे के लगभग तेज रफ्तार टियागो कार क्रमांक CG15 DP 3420 सीतापुर से अंबिकापुर की ओर आ रहे टैंकर क्रमांक OD16 DM 3138 से सीधे जा भिड़ी। इस हादसे में कार चला रहे कुनकुरी निवासी दुष्यंत तिग्गा और ग्राम भटको निवासी पूर्णिमा एक्का की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार की पिछली सीट पर बैठे काराबेल निवासी अनुज तिर्की और भटको निवासी रेनूका तिर्की कार के अंदर ही फंस गए। स्थानीय लोगों की सूचना के बाद डायल 112 टीम और स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार का गेट तोड़कर दोनों घायलों को बाहर निकाला गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।हादसे के दौरान कार की रफ्तार काफी तेज थी और टैंकर की रफ्तार भी तेज थी।
बताया जा रहा है कि मृतक दुष्यंत और पूर्णिमा स्कूली छात्र है। पूर्णिमा अपने माता-पिता की इतलौती बेटी थी। मृतक दुष्यंत और घायल युवक युवती कक्षा 11 वीं व 12 वीं के छात्र हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में ये मृतक दुष्यंत और मृतिका पूर्णिमा एक साथ चालक सीट पर बैठे मिले। हादसे के बाद कार का गेट खुलने से दुष्यंत बाहर की ओर लुढ़क गया था। आशंका है कि दुष्यंत अपने साथ पूर्णिमा को चालक सीट पर बैठाकर कार चलाना सीखाने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान ये भीषण हादसा हो गया।