छत्तीसगढ़ - महतारी वंदन का पैसा बना महिला की हत्या का वजह , जाने क्या है मामला
कोरबा , 2024-10-08 17:51:25
कोरबा 08 अक्टूबर 2024 - कोरबा जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपति ने महतारी वंदन योजना की राशि से शराब पिया. फिर दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद हुआ. इस दौरान पति ने मुक्के से पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे उसकी मौत हो गई. यह मामला कोरबा जिले के पसान थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सैला की रहने वाली सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए हर माह मिल रहे थे. सुन्नी बाई और उसके पति महिपाल धुनुहार उर्फ महिलाल ने बैंक से एक हजार रुपए निकाला. फिर दोनों ने 200 रुपए खर्च कर शराब खरीदा और एक साथ पिया. इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपए मांगे. इस पर पति ने कहा, सब खर्च हो गए. इसी बात पर दोनों में विवाद बढ़ गया और पति ने मुक्के से पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोट पहुंचाई। जिससे वह बेहोश हो गई।
स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी. जिसके बाद डायल 112 की टीम ने सुन्नी बाई को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस को मिली शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।