छत्तीसगढ़ - विवादित आरक्षक समीनुल हसन फिरदौसी पुलिस सेवा से बर्खास्त , SP ने की कार्यवाही
सरगुजा , 2024-10-06 00:12:28
अम्बिकापुर 06 अक्टूबर 2024 - सरगुजा SP योगेश कुमार पटेल ने विवादित आरक्षक समीनुल हसन फिरदौसी को विभागीय जांच के बाद बर्खास्त कर दिया है। समीनुल हसन फिरदौसी के खिलाफ ड्रग्स के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करने, एक अन्य मामले में गाली-गलौज कर धमकी देने सहित अन्य शिकायतें थीं। जांच अधिकारी IG कार्यालय में पदस्थ ASP मानक राम कश्यप ने विभागीय जांच की। विभागीय जांच में आरक्षक के खिलाफ शिकायतों सही पाई गई।
जानकारी के मुताबिक, अंबिकापुर के चोपड़ापारा निवासी सैय्यद आलम ने सरगुजा एसपी को ज्ञापन देकर शिकायत की थी कि वह चोपड़ापारा में सैलून का संचालन करता था। सैलून के संचालन को लेकर उसका अजविंदर कौर से विवाद हुआ था। इसकी थाने में कोई शिकायत नहीं की गई थी। शिकायत नहीं होने बाद भी आरक्षक समीनुल हसन फिरदौसी उनके बीच में आया। आरक्षक ने सैय्यद आलम को जान से मारने की धमकी दी और ड्रग्स के केस में फंसाने की धमकी दी।