छत्तीसगढ़ - युवक के साथ तश्वीर खिंचवाना शिक्षिका को पड़ा भारी , ब्लैकमेल कर वसूले 05 लाख
कोरबा , 04-10-2024 6:13:19 PM
कोरबा 04 अक्टूबर 2024 - एक शिक्षिका के साथ में खिंचाई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर रकम की वसूलने की शिकायत पर कटघोरा पुलिस ने केस दर्ज किया है।
कटघोरा थाना में शिक्षिका ने आरोपी धर्मेन्द्र वस्त्रकार के खिलाफ शिकायत की। पुलिस के समक्ष बयान में शिक्षिका ने बताया कि परिचय होने के बाद कटघोरा के चकचकवा पहाड़ जाने बुलाने पर साथ में दोनों गए। वहां आरोपी ने फोटो और वीडियो बनाया। इसके बाद रुपए की मांग करने लगा। जब मना किया तो फोटो और वीडियो को एडिट कर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।
धर्मेन्द्र वस्त्रकार ने साल 2022 से साथ में खिंचाई फोटो व वीडियो को शोसल मीडिया वायरल करने की धमकी देकर अब तक 5 लाख रुपए की वसूली कर लिया है।

















