छत्तीसगढ़ - बहुचर्चित हनी ट्रैप मामले मे हीराकली चतुर्वेदी गिरफ्तार , जाने पूरा मामला
बलौदा बाजार , 2024-10-02 21:45:14
बलौदाबाजार 02 अक्टूबर 2024 - बलौदाबाजार जिले के बहु चर्चित हनी ट्रैप मामले मे सिटी कोतवाली पुलिस ने फरार चल रही हीराकली चतुर्वेदी (35) को गिरफ्तार कर लिया है। हनीट्रैप केस में थाना सिटी कोतवाली में कुल 5 FIR दर्ज की गई है। प्रकरण में पहले पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ करने पर हीराकली चतुर्वेदी का नाम सामने आया था, जो आरोपियों के साथ होटल में लोगों से मिलने जाती थी।
बता दे कि थाना सिटी कोतवाली में धारा 384 ,389, 34 भादवि के तहत FIR दर्ज किया गया था। जांच में सामने आया कि मुख्य सरगना शिरीष पांडे, मंजूलता फेकर, मोंटी उर्फ प्रत्यूष मरैया, दुर्गा टंडन, महान मिश्रा व अन्य आरोपियों द्वारा खुबसूरत लड़कियों को पीड़ितों के घर में भेजा जाता था और उनकी फोटो-वीडियो खिंच उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी देकर मोटी रकम उगाही की जाती थी।
गिरोह द्वारा बहुत ही सुनियोजित तरीके से बलौदाबाजार शहर एवं आसपास के धनवान एवं विभिन्न शासकीय एवं प्राइवेट सेवाओं से सेवानिवृत्त हुए लोगों को अपने झांसे में लिया जाता था। साथ ही उन्हें महिला संबंधी अपराध में फंसाने एवं लोक-लाज का भय दिखाकर लाखों रुपए की वसूली की जाती थी। यह गिरोह बहुत ही शातिर तरीके से अपने काम को अंजाम देता था तथा गिरोह के सभी सदस्यों के काम अलग अलग थे।