छत्तीसगढ़ - विधायक चाहे तो क्या नही कर सकता है , यह साबित किया रिकेश सेन ने , एक फोन किया और,,
दुर्ग , 2024-09-24 02:16:07
दुर्ग 24 सितंबर 2024 - भिलाई के गदा चौराहा मुख्य मार्ग पर स्थित अंग्रेजी शराब दुकान को वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के अल्टीमेटम के बाद सोमवार को भिलाई नगर निगम के पीछे स्थानांतरित कर दिया गया। विधायक रिकेश सेन ने शनिवार की रात प्रदेश के संबंधित अधिकारी को 48 घंटे के भीतर दुकान शिफ्ट करने का अल्टिमेटम दिया।
विधायक द्वारा दिये गए अल्टीमेटम के बाद रविवार को छुट्टी के दिन भी आबकारी विभाग सक्रिय हुआ और कर्मचारियों को लगाकर दुकान और चखना सेंटर को भिलाई नगर निगम के पीछे खाली मैदान में स्थानांतरित कर दिया गया। आज से यह दुकान वहां संचालित होगी।
दरअसल शनिवार रात जब विधायक रिकेश सेन इस मार्ग से गुजर रहे थे, तो उन्होंने गदा चौक पर बैठे आसामाजिक तत्वों को देखा। इसके बाद उन्होंने मौके पर रुककर निरीक्षण किया जिसके बाद विधायक ने तुरंत प्रदेश स्तर के एक अधिकारी को फोन कर 48 घंटे के भीतर दुकान को शिफ्ट करने का निर्देश दिया। इस अल्टीमेटम का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें विधायक अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुए दिखाई दे रहे हैं।
बता दे कि गदा चौक, जो हनुमान जी के शस्त्र गदा को समर्पित है, के पास इस तरह के आसामाजिक तत्वों की उपस्थिति से स्थानीय जनता में भी नाराजगी थी। विधायक सेन ने इस मुद्दे पर जिले के प्रभारी और डिप्टी सीएम विजय शर्मा और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखकर दुकान हटाने की मांग की थी। इसके बाद, भिलाई नगर निगम के पीछे एक नया स्थान तय किया गया, और सारी तैयारियां कर ली गईं। लेकिन, सुपेला के कुछ होटल व्यवसायियों ने इस स्थानांतरण को रोकने का प्रयास किया, जिसके कारण प्रक्रिया में देरी हो रही थी।