छत्तीसगढ़ - इनकमटैक्स अधिकारी बनकर बड़ा कांड करने वाले 07 आरोपी गिरफ्तार , जाने क्या है मामला
कोरबा , 22-09-2024 6:35:27 AM
कोरबा 22 सितंबर 2024 - छत्तीसगढ़ के कोरबा में फर्जी इंनकम टैक्स ऑफिसर बनकर कंपनी में लूट व अपहरण करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में कंपनी का एक पूर्व कर्मचारी भी शामिल है। इसी के कहने पर योजना बनाकर घटना को अंजाम दिया गया था। कोरबा पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर ही इन आरोपियों को पकड़ा है। साथ ही इनके कब्जे से लूट की रकम, लैपटाॅप बरामद कर लिया है।
दरअसल, पीड़ित शिवकुमार राजपूत (28 साल) निवासी इमलीडुग्गू थाना कोतवाली ने 20 सितम्बर को थाना कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह फ्लोरा मैक्स प्राईवेट कंपनी में HR के पद पर कार्यरत है और उसकी कंपनी का ऑफिस सर्विस सिटी सेंटर मॉल कोरबा में है।
20 सितम्बर की सुबह करीबन 11.45 बजे ऑफिस में 6 अज्ञात व्यक्ति आये और आई कार्ड दिखाते हुए खुद को इनकम टैक्स एवं साइबर विभाग के अधिकारी कर्मचारी बताये। और बोले कि ऑफिस में गलत काम हो रहा है, इसलिए छापा पड़ा है। ऑफिस के सभी कर्मचारी डर गए।
जिसके बाद आरोपियों ने ऑफिस के काउंटर से करीब 02 लाख 35 हजार नगद , पांच लैपटॉप, ऑफिस के कागजात और ऑफिस में लगे CCTV कैमरा का DVR को निकाल लिए। इतना ही नहीं ऑफिस में काम करने वाले उज्जवल सिंह, हरिश पटेल को जबरदस्ती अपने साथ स्कॉर्पियो एवं स्विफ्ट कार में अपहरण कर ले गए।
गिरफ्तार आरोपी..
- 01. ओम आनंद पिता अमलेश, उम्र 26 साल, साकिन दर्री पावर सिटी थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)
- 02. गुलशन तोमर पिता विजेन्द्र सिंह उम्र 28 साल सा. लोनी थाना लोनी गजियाबाद (उत्तर प्रदेश)
- 03. रोहन मण्डल पिता भोला मण्डल उम्र 24 साल साकिन दर्री जयभगवान गली थाना दर्री जिला
- 04. रामचन्द दलाई पिता प्रताप दलाई उम्र 29 साल साकिन मुड़ापार चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली जिला-कोरबा (छ.ग.)
- 05. राजू बंजारे पिता स्व. मनीराम उम्र 34 साल साकिन पाड़ीमार डुग्गूपारा थाना बालकोनगर जिला-कोरबा (छ.ग.)
- 06. हर्ष दास पिता उमेन्द दास उम्र 18 साल साकिन अमरैयापारा चौकी मानिकपुर
- 07. कृष्णा राजपूत पिता स्व. नवरतन उम्र 27 साल साकिन एसईसीएल सुभाष ब्लॉक

















