छत्तीसगढ़ - केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध हालत में मौत , परिजनों ने लगाया यह आरोप
दुर्ग , 20-09-2024 10:45:44 PM
दुर्ग 20 सितंबर 2024 - दुर्ग केंद्रीय जेल में विचाराधीन कैदी की संदिग्ध मौत हो गई है, जिससे जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है. जानकारी के अनुसार, गांजा बेचने के मामले में NDPS एक्ट के तहत युवक सुंदर जाल को पाटन थाना पुलिस ने दो साल पहले गिरफ्तार किया था. पुलिस ने सुंदर जाल को कोसानगर से पकड़ा था. जिसकी आज दुर्ग सेंट्रल जेल में अचानक मौत हो गई।
मृतक आरोपी के परिजनों ने मामले में जांच की मांग करते हुए जेल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया है. वहीं मामले में जेल प्रबंधन ने बताया कि कैदी की स्वाभाविक मौत हुई है. जेल अधीक्षक ने परिजनों को बताया कि सुंदर जाल के अचेत होकर गिरने के कारण उसे अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।



















