छत्तीसगढ़ - गणेश पंडाल में बज रहे DJ की तेज आवाज से परेशान होकर बुजुर्ग ने की खुदकुशी
दुर्ग , 2024-09-15 20:00:09
दुर्ग 15 सितंबर 2024 - छत्तीसगढ़ के भिलाई में गणेश पंडाल में बज रहे DJ की तेज आवाज से परेशान मरीज ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक हार्ट का मरीज था और उसका उपचार भी घर पर चल रहा था। शव के पास से एक सुसाइड नोट पुलिस को मिला है, जिसमें खुदकुशी के कारणों का जिक्र और कुछ युवकों का नाम लिखा हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच में जुट गई है। घटना पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र हथखोज की है।
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग धन्नू साहू का गणेश पंडाल के सामने ही मकान है। धन्नू साहू ने पिछले दिनों तेज आवाज से बज रहे DJ के साउंड को बंद करने को कहा था। इस बात को लेकर गणेश पंडाल के युवकों के साथ विवाद भी हुआ था। दोनों पक्ष थाने भी पहुंचे थे। पुलिस ने समझाइस देकर दोनों पक्ष को छोड़ दिया था।
थाने में मामला शांत होने के बाद फिर से युवक DJ बजाते हुये गाली-गलौज करने लगे। आरोप है कि विवाद के दौरान गोल्डी वर्मा नाम के युवक ने DJ का परमिशन लेटर बुजुर्ग के मुंह पर फेंका था। बेज्जती और मानसीक प्रताड़ना से आहत बुजुर्ग ने घर के कमरे में फांसी लगा ली। मृतक हार्ट का मरीज था और DJ की तेज आवाज से काफी परेशान था। फिलहाल, पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर इसकी जांच में जुट गई है। घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिनकी तलाशी की जा रही है।