तेज रफ्तार पिकअप ने बाईक सवार दंपति को मारी टक्कर , हादसे में मौके पर ही पति-पत्नी की मौत
मध्य प्रदेश , 06/09/2024 6:25:54 AM
मैहर 06 सितंबर 2024 - मध्य प्रदेश के मैहर जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दंपति की मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। यह घटना नेशनल हाईवे- 30 की है।
जहा बारी मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पिकअप भी पलट गई. जबकि बाइक सवार दंपति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हाे गई. हादसे की जानकारी मिलते ही अमरपाटन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया. फिलहाल, पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।