छत्तीसगढ़ - VIDEO बनाने जा रहे यूट्यूबर की सड़क हादसे में मौत , पुलिस जांच में जुटी
कोरबा , 02/09/2024 5:36:23 PM
कोरबा 02 सितंबर 2024 - कोरबा जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. 24 वर्षीय यूट्यूबर मोहनीश कर्ष की तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक बेकाबू होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि यूट्यूबर का एक साथी घायल हो गया है. घायल का अस्पताल में इलाज जारी है. घटना दर्री थाना क्षेत्र के बरमपुर नहर बाईपास मार्ग पर हुई है। मोहनीश कर्ष तेज रफ्तार बाइकर्स के नाम से जाना था और तेज रफ्तार ही उसकी मौत का कारण बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार को यूट्यूबर मोहनीश कर्ष अपने दोस्त के साथ एक स्पोर्ट्स बाइक पर सवार होकर यूट्यूब वीडियो बनाने निकला था. तभी दर्री थाना अंतर्गत बरमपुर नहर बाईपास मार्ग के पास बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतना जोरदार था की मोहनीश की मौके पर ही मौत हो गई और उसका दोस्त घायल हो गया।
घायल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है. मृतक मोहनीश कर्ष कुसमुंडा के एक शिक्षक का पुत्र था. सूचना मिलने के बाद दर्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।