छत्तीसगढ़ - तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकराई , हादसे में दो लोगो की मौके पर ही मौत
दुर्ग , 26-08-2024 6:13:38 AM
दुर्ग 26 अगस्त 2024 - इस वक्त दुर्ग जिले के भिलाई से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है जँहा तेज रफ्तार स्कार्पियों अनियंत्रित होकर पेंड़ से टकरा गई इस हादसे में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रुप से घायल है। घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।
पाटन TI अनिल साहू ने बताया कि घटना ग्राम अरसनारा चौक के पास की है। स्कार्पियो क्रमांक CG 07 CS 3777 में सवार होकर चार लोग पाटन से दुर्ग की ओर जा रहे थे। इस दौरान स्कार्पियों की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से अनियंत्रित हो कर पेंड़ से टकरा गई। स्कॉर्पियो को उतई निवासी कृष्ण कुमार राठौर चला रहा था। इसमें खुर्सीपार जोन 1 निवासी विमल कुमार , जोन 3 निवासी भीमलाल नाग , सेक्टर 2 निवासी गौरी शंकर ठाकुर सवार थे।
सभी लोग अमलेश्वर से घर लौट रहे थे। तभी स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड से टकरा गई। हादसे में मौके पर चालक कृष्ण कुमार और विमल कुमार की मौत हो गई। वहीं भीमलाल, गौरीशंकर घायल है। घटना की सूचना मिलने पर पाटन पुलिस तुरंत पहुची और घायलों को तुरंत उपचार के लिए भेज दिया।



















