छत्तीसगढ़ - 13 पंचायत सचिवों पर अब तक सबसे बड़ी कार्यवाही , विभाग में मचा हड़कंप
कोरबा , 24/08/2024 8:43:54 PM
कोरबा 24 अगस्त 2024 - कोरबा में भ्रष्ट पंचायत सचिवों के लंबित जांच प्रकरण पर जिला पंचायत CEO ने एक्शन लेते हुए चार सचिवों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। वहीं दो सचिव को अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने के साथ ही 7 सचिवों से 56 लाख 99 हजार रूपयें की वसूली उनके वेतन से करने का आदेश दिया गया है। वहीं दो सचिवों पर कार्रवाई करते हुए अनिवार्य सेवानिवृति दिया गया।
गौरतलब है कि खनिज प्रधान जिला होने के कारण कोरबा जिले में DMF मद से पंचायतों में भी बड़े पैमाने में विकास कार्य कराये जाते है। लेकिन जिला खनिज न्यास मद के साथ ही केंद्र सरकार से मिलने वाले फंड पर कोरबा में पंचायत सचिवों ने भ्रष्टाचार की सेंध लगा दी थी। मामले की शिकायत के बाद जिला पंचायत CEO के समक्ष अलग-अलग 52 प्रकरण प्रस्तुत किये गये थे।
इन 52 प्रकरणों की जांच रिपोर्ट पूरी होने के बाद जिला पंचायत CEO संबित मिश्रा ने पंचायत के कामों में जमकर धांधली और मनमानी करने वाले पंचायत सचिवों पर बर्खास्तगी के साथ ही रिकव्हरी की गाज गिरायी है।
जिला पंचायत CEO ने सचिव प्रवीण कुमार यादव , कृपाल सिंह , ईश्वर धीरहे और भागवत सिंह पर कार्रवाई करते हुए उन्हे बर्खास्त कर सेवा समाप्त कर दी है। वहीं पंचायत सचिव उदय सिंह आयाम और जान सिंह राज पर एक्शन लेते हुए उन्हे अनिवार्य सेवानिवृत्ति दिया गया, जबकि सुधाकर सिंह ने CEO के समक्ष अपना त्यागपत्र दे दिया गया।
इसी तरह DMF मद और 14वें वित्त की राशि में लाखों रूपये की गड़बड़ी करने वाले 7 पंचायत सचिवों से 56 लाख 99 हजार 596 रूपये उनके वेतन से वसूल करने के आदेश दिये है। जिला पंचायत CEO संबित मिश्रा के इस आदेश के बाद पंचायत सचिवों के बीच हड़कंप मचा हुआ है।