छत्तीसगढ़ - कांग्रेस विधायक के घर पंहुची पुलिस , घर के बाहर लगा समर्थकों का जमावड़ा
दुर्ग , 17-08-2024 7:21:22 PM
दुर्ग 18 अगस्त 2024 - कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के घर आज सुबह बलौदाबाजार पुलिस पहुंची हुई है। बताया जा रहा है कि भिलाई स्थिति विधायक के आवास पर पुलिस के पहुंचने की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में समर्थक मौके पर पहुंच गये और पुलिस को अंदर जाने से रोकने लगे। बलौदाबाजार हिंसा मामले में चौथी बार नोटिस जारी होने के बाद विधायक ने बयान देने जाने से मना किया था।
उन्होंने कहा था कि पुलिस को जो भी बयान लेना है,उनके पास आए और लेकर जाए। इसके बाद अब पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के घर पहुंची हुई है। विधायक के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची हुई है। वहीं देवेंद्र यादव के समर्थक भी पुलिस की कार्रवाई के विरोध में मौके पर जुटे हुए है।
गौरतलब है कि बलौदाबाजार कलेक्टर ऑफिस का घेराव कर आगजनी की घटना हुई थी इसी मामले को लेकर भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव को भी नोटिस दिया गया था। पुलिस का कहना है कि आगजनी की घटना के पूर्व भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव भी वहां उपस्थित थे। विधायक ने वहां पर भाषण भी दिया था। इसे आधार बनाकर बलौदा बाजार पुलिस लगातार देवेंद्र यादव का बयान दर्ज करने के लिए लगातार नोटिस जारी कर रही है।
लेकिन विधायक देवेंद्र यादव बलौदाबाजार थाने में बयान दर्ज कराने से लगातार इंकार करते आ रहे है। लगाातार नोटिस जारी करने के बाद आज जब सुबह बलौदाबाजार पुलिस विधायक देवेंद्र यादव के सेक्टर पांच स्थित निवास पर पहुंची। इस समय बलौदाबाजार पुलिस देवेंद्र यादव के घर के बाहर इंतजार कर रही है। फिलहाल देवेंद्र यादव अपने घर पर ही है।



















