बड़ा रेल हादसा - तेल टैंकर लेकर जा रही मालगाड़ी पटरी से उतरी , रेल परिवहन हुआ बाधित , सुधार कार्य जारी
देश , 2024-08-10 01:13:28
कटिहार 10 अगस्त 2024 - कटिहार रेल मंडल अंतर्गत कुमेदपुर स्टेशन (बंगाल) के पास शुक्रवार (09 अगस्त) की सुबह तेल टैंकर लेकर जा रही एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में मालगाड़ी के तेल से भरे पांच टैंकर पटरी से उतर गए. हालांकि एक बड़ा हादसा टल गया. टैंकर में तेल था इसलिए बड़ी घटना हो सकती थी।
घटना कटिहार रेल डिवीजन के अंतर्गत हुई है. इस हादसे के चलते कई घंटों तक परिचालन बाधित हुआ. एनजेपी मालदा रेलखंड से गुजरने वाली ट्रेनें लेट हुईं. कई ट्रेनों के रूट के बदले जाने को लेकर भी खबर सामने आ रही है. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के वरीय पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचे ताकि परिचालन शुरू हो सके।
इस संबंध में कटिहार रेल मंडल के एडीआरएम मनोज कुमार सिंह ने बताया कि कुमेदपुर यार्ड के प्वाइंट नंबर 151 के पास पांच बोगी पटरी से उतर गई. इसके चलते कटिहार-न्यू जलपाईगुड़ी मालदा वाया कुमेदपुर मेन लाइन ब्लॉक हो गया. तत्काल कटिहार और एनजेपी से रेल अधिकारियों की टीम के साथ एआरटी को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया. 12.15 में घटनास्थल पर टीम पहुंच गई. रेल परिचालन ट्रैक पर पुनः बहाल हो सके इस दिशा में कार्य शुरू हो गया. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. रेल प्रशासन की ओर से युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है।